नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को बिहार में जारी मतदाता सूचियों की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा कि उन्होंने एसआईआर पर विस्तार से चर्चा की और आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस प्रक्रिया को सरल और अधिक पारदर्शिता लाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी लगभग दो घंटे लंबी बैठक हुई, जिसमें एसआईआर, नाम हटाने, आपत्तियां, अवधि, डाक मतपत्र आदि सभी पहलुओं पर चर्चा हुई और हमने सभी मुद्दों पर राजद का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। हमें विश्वास है कि वे हमारी चिंताओं के संबंध में सकारात्मक कदम उठाएंगे।’’
झा का कहना था, ‘‘चुनाव आयोग ने कहा है कि वे इस प्रक्रिया को सरल और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाएंगे।’’
झा के अलावा, राजद सांसद सुधाकर सिंह और पार्टी नेता चितरंजन गगन प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
इस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी से मुलाकात की।
आयोग ने एक बयान में कहा कि यह बातचीत विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ चुनाव आयोग द्वारा की जा रही बातचीत के क्रम में है।
उसने कहा, ‘‘पिछले छह महीनों के दौरान कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की 40, जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) की 800 और ईआरओ (निर्वाचन अधिकारी) की 3879 बैठकें शामिल थीं। इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।’’
भाषा हक हक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.