scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशअसम से दिल्ली के प्राणी उद्यान में लाये गए गैंडा, बाघ

असम से दिल्ली के प्राणी उद्यान में लाये गए गैंडा, बाघ

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) दिल्ली के प्राणी उद्यान में, असम से एक गैंडा, एक बाघ और एक जोड़ी ‘हॉर्नबिल’ पक्षी को लाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन वन्य जीवों को 21 दिनों तक प्राणी उद्यान के पृथक-वास में रखे जाने के बाद, लोग इन्हें देख सकेंगे।

असम राज्य प्राणी उद्यान-सह-वनस्पति उद्यान से इन जीवों को लाये जाने की पुष्टि करते हुए, यहां स्थित प्राणी उद्यान के निदेशक संजीत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एक बाघ, एक गैंडा और एक जोड़ी ‘हॉर्नबिल’ पक्षी को आज सुबह यहां लाया गया। चिकित्सा जांच के बाद इन सभी को पृथक-वास में रखा गया है।’’

‘सुल्तान’ नामक बाघ और ‘धर्मेंद्र’ नामक गैंडे को लाने का काम नौ सदस्यीय दल को सौंपा गया था, जो 11 सितंबर को असम से रवाना हुआ और शनिवार को यहां पहुंचा।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments