scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेश'जय सियाराम', से लेकर 'मेरे घर राम आये हैं' तक - राम भजनों की लंबी होती लिस्ट और गायकों के बीच लगी होड़

‘जय सियाराम’, से लेकर ‘मेरे घर राम आये हैं’ तक – राम भजनों की लंबी होती लिस्ट और गायकों के बीच लगी होड़

जहां एक तरफ देश और दुनिया का माहौल राममय हो गया है वही लोगों के फ़ोन के रिंगटोन से लेकर प्लेलिस्ट में भी अब केवल राम भजन की सुनाई दे रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: जैसे-जैसे अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का समय नज़दीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राम आगमन और रामायण से जुड़े भक्ति गीतों की लिस्ट लंबी होती जा रही हैं. विभिन्न कलाकार लगातार राम पर भक्ति गीत बना रहे हैं, जिसकी सराहना पीएम नरेंद्र मोदी भी समय समय पर कर गायकों की हौसला अफजाई कर रहे हैं.

इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने रविवार को गीताबेन रबारी का भजन ‘श्री राम घर आए‘ शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है. देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है. उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है.”

पीएम द्वारा राम भजनों को शेयर करता देख मानों कलाकारों ने भी अब भक्ति भजनों की और रुख कर लिया है और लगातार हर रोज कोई न कोई कलाकार राम पर भजन री-क्रिएट कर रहा है या फिर नए भजन बना रहे हैं.

हाल ही में पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा का भजन राम आएंगे की सराहना करते हुए इसे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया था. इसके ठीक अगले दिन पांच जनवरी को पीएम ने जुबिन नौटियाल के गाने ‘मेरे घर राम आए हैं’ कि तारीफ करते हुए लिखा, “भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है. राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शनिवार को पीएम ने स्वस्ति मेहुल है ‘राम आएंगे’ भजन को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है. आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है.”

जहां एक तरफ देश और दुनिया का माहौल राममय हो गया है वहीं लोगों के फ़ोन के रिंगटोन से लेकर प्लेलिस्ट भी राम के भजनों से भरे हुए हैं.

राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए जोर शोर से देशभर में तैयारी चल रही है.

राम भजनों की लंबी लिस्ट

पीएम के पोस्ट और सराहना के बाद एक तरफ जहां स्वाति मिश्रा के घर के बहार पत्रकारों की लाइन लग गई तो वही रातों-रात उनके फॉलोवर्स भी बढ़ गए. मिश्रा ने हाल ही में कहा कि वह 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाकर एक भजन गाना चाहती हैं. बता दें कि उन्होंने हाल ही में एक और भजन ‘राम आए हैं‘ अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया हैं.

इस राममय माहौल में राम भजनों की लिस्ट राम मंदिर के उद्घाटन समय के नजदीक आते हुए बढ़ती ही जा रही है, हाल ही में मन्दाकिनी बोरा अपने बिल्कुल नए आत्मोत्तेजक आध्यात्मिक गीत ‘जय सियाराम- शबरी एपिसोड’ को लॉन्च किया, जिसका रिलीज दिल्ली में आरएसएस के संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने किया.

इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि “पीएम ने सबको 22 तारीख को हर घर में दीप जलाने को बोला है मंदाकिनी बोरा का या प्रयास भी एक तरह से दीप जलाना ही है इस गाने को मंदाकिनी ने बेहद सावधानीपूर्वक संकल्पित, डिजाइन और व्यवस्थित किया है, जिसका लक्ष्य नए साल के लिए एक सामंजस्यपूर्ण शुरुआत प्रदान करना है. जैसे ही हम नए साल में कदम रख चुके हैं ‘जय सियाराम- शबरी एपिसोड’ एक मनोरम संगीतमय पेशकश के रूप में सामने आता है, जो गहन आध्यात्मिकता और सकारात्मक भावनाओं से गूंजायमान है.”

कलाकार अब न केवल हिट गाने देने के लिए बल्कि अयोध्या में राम के भजन गाकर और बनाकर एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. अपना भजन ‘जय सियाराम- शबरी एपिसोड’ के लॉन्च इवेंट पर बोरा ने बताया कि इसके बाद उनका एक और गाना जो जल्द ही आने वाला है वह भी राम को ही समर्पित और उन पर ही आधारित है.


यह भी पढ़ें: राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…कौन हैं भजन गायिका स्वाति मिश्रा, जिनकी आवाज़ पर PM मोदी हैं ‘मंत्रमुग्ध’


 

 

share & View comments