पिथौरागढ़, छह सितंबर (भाषा) उत्तराखंड में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध होने से राजस्थान के चार छात्रों को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में स्थित अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी। छात्रों ने यह जानकारी दी।
राजस्थान के बालोतरा के चार छात्रों ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड के लिए पंजीकरण कराया था और इन्हें परीक्षा के लिए मुनस्यारी में आर एस टोलिया पीजी कॉलेज पहुंचना था।
इन छात्रों में से एक ओमाराम जाट ने बताया, ‘‘ जब 31 अगस्त को हम हल्द्वानी पहुंचे तो हमें पता चला कि मुनस्यारी पहुंचने वाले सभी रास्ते भूस्खलन के कारण बंद हैं। हमें लगा कि हम परीक्षा नहीं दे पाएंगे।’’
ओमाराम ने बताया कि तब उन्हें हल्द्वानी और मुनस्यारी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने वाली एक निजी कंपनी के बारे में पता चला लेकिन खराब मौसम के कारण यह सेवा भी फिलहाल बंद थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ‘हेरिटेज एवियेशन’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से बात की और उनसे हल्द्वानी से मुनस्यारी पहुंचाने की गुहार लगायी । हमने उन्हें बताया कि परीक्षा केंद्र तक न पहुंच पाने से हमारा एक साल खराब हो जाएगा । इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से हमें सुरक्षित मुनस्यारी पहुंचाया और फिर वहां से वापस हल्द्वानी छोड़ दिया।’’
ओमाराम के साथ ही मंगाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नरपत कुमार ने भी बीएड की परीक्षा दी। जाट ने बताया कि उन्होंने हेलीकॉप्टर के किराए के रूप में प्रति व्यक्ति एक तरफ का 5200 रूपये के हिसाब से भुगतान किया ।
लेकिन उन्होंने इस बात पर खुशी जतायी कि वे मुनस्यारी समय से पहुंच गए और परीक्षा दे पाए।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड परीक्षा के प्रभारी सोमेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र का चयन अभ्यर्थी खुद करते हैं।
भाषा सं दीप्ति अमित शोभना
शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.