scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशराजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में गुजरात की विशेषज्ञता का लाभ उठाये : ऊर्जा मंत्री

राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में गुजरात की विशेषज्ञता का लाभ उठाये : ऊर्जा मंत्री

Text Size:

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान ऊर्जा क्षेत्र में गुजरात की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा और इसके लिए जल्द ही अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक टीम को गुजरात दौरे पर भेजा जाएगा।

नागर ने एक बयान में कहा कि यह दल ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश एवं उत्पादन को बढ़ावा देने वाली गुजरात सरकार की नीतियों का अध्ययन करेगा और राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में इन्हें लागू करने की संभावनाओं को तलाशेगा।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भाग लेने गए प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने बृहस्पतिवार देर रात को गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात कर इस संबंध में गहन विचार-विमर्श किया।

इस दौरान गुजरात के मुख्य सचिव राजकुमार, वहां की प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) ममता वर्मा तथा गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. के प्रबंध निदेशक जयप्रकाश शिवहरे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

भाषा कुंज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments