scorecardresearch
Thursday, 16 October, 2025
होमदेशराजस्थान: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू

राजस्थान: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू

Text Size:

जयपुर, 13 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पहले दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन ने नामांकन दाखिल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि पहले दिन कांग्रेस की तरफ से प्रमोद जैन ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

महाजन ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है।

उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को रविवार और 20 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।

अधिकारी ने बताया कि नामांकन-पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर तय की गई है।

अधिसूचना के अनुसार, मतदान 11 नवम्बर को और मतगणना 14 नवम्बर को होगी।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण यह सीट खाली हुई थी।

अंता विधानसभा क्षेत्र में एक अक्टूबर 2025 तक कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments