जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले सप्ताह राजस्थान से विदा लेने का पूर्वानुमान है।
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां 15 सितंबर से अनुकूल है।
विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।
वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी अगले दो से तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान राजस्थान के धौलपुर जिले में हल्की बारिश दर्ज कि गयी जबकि अन्य भागों में मौसम शुष्क रहा।
वहीं सेपऊ (धौलपुर) में एक मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.