कोटा (राजस्थान) 19 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के बूंदी में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बजरी से लदे एक ट्रक के कार पर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद ट्रक के चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार शाम करीब 6:30 बजे हुई जब एक परिवार के पांच सदस्य जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे थे।
शर्मा के अनुसार, ट्रक का एक टायर फट जाने के बाद ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन फिसलते हुए राजमार्ग के दूसरी ओर चले गए और विपरीत दिशा से आ रही एक क्रेन से टकरा गए।
शर्मा ने बताया कि इसके बाद ट्रक कार के ऊपर पलट गया और यह बजरी के नीचे दब गई।
उन्होंने आगे बताया कि ट्रक और क्रेन दोनों के चालक बिना किसी चोट के घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे, जबकि दुर्घटना में शामिल तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोइनुद्दीन (60), फरीउद्दीन (45) और आज़मीउद्दीन (40) तथा उनके रिश्तेदार सैफुद्दीन (28) के रूप में हुई है। सैफुद्दीन के पिता वसीउद्दीन (64) को मामूली चोटें आई हैं। यह सभी टोंक जिला निवासी थे।
एएसपी ने बताया कि सदस्यों के अनुरोध पर चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया और अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।
मामले की जांच जारी है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
