scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशगोवा में कसीनो पर छापे, 11 लोग गिरफ्तार

गोवा में कसीनो पर छापे, 11 लोग गिरफ्तार

Text Size:

पणजी, छह अगस्त (भाषा) उत्तर गोवा जिले में बुधवार तड़के पुलिस ने एक कसीनो पर छापेमारी के दौरान ‘‘अवैध लाइव गेमिंग’’ का भंडाफोड़ किया और 11 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने मंगलवार को इस तटीय राज्य के कसीनो में ‘‘अवैध लाइव गेमिंग’’ का मुद्दा उठाया था।

राज्य विधानसभा में गृह विभाग के लिए अनुदान मांगों के दौरान सरदेसाई ने कहा कि तटीय कसीनो ‘‘लाइव गेमिंग’’ में लिप्त हैं, जिसकी अनुमति केवल अपतटीय कसीनो में ही है।

पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) राहुल गुप्ता ने यहां एक बयान में कहा कि उन्होंने बुधवार तड़के एक गुप्त सूचना के आधार पर बारदेज के कैंडोलिम स्थित ‘पप्पीज़ कसीनो गोल्ड’ में छापेमारी के दौरान ‘‘अवैध लाइव गेमिंग’’ का भंडाफोड़ किया।

गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘छापे के दौरान पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपये के जुआ उपकरण जब्त किए।’’

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार और गोवा सहित देश के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कैसीनो का डीलर और प्रबंधक भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गोवा, दमन और दीव सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1976 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments