scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशBJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी की 'केरोसिन' वाली टिप्पणी पर किया तंज, कहा- हताश और असफल नेता

BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी की ‘केरोसिन’ वाली टिप्पणी पर किया तंज, कहा- हताश और असफल नेता

शुक्रवार को लंदन में 'आइडिया फॉर इंडिया' कॉन्क्लेव में बोलते हुए, पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'भारत अच्छी जगह पर नहीं है. बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन में फैलाया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि गांधी परिवार देश की छवि खराब कर रहा है.

भाटिया ने कहा, ‘राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक सेमिनार में बात की और वहां जाकर देश की छवि खराब की. राहुल गांधी और गांधी परिवार की आदत हो गई है कि वे पीएम मोदी से नफरत करते हैं और भारत माता के खिलाफ बोलते हैं.

शुक्रवार को लंदन में ‘आइडिया फॉर इंडिया’ कॉन्क्लेव में बोलते हुए, पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. BJP ने पूरे देश में केरोसिन फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है हमें इस तापमान को ठंडा करने की ज़रूरत है क्योंकि अगर यह तापमान ठंडा नहीं हुआ तो चीजें गलत हो सकती हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 20 मई को लंदन में एक कार्यक्रम में पूछे गए सवाल पर कि बीजेपी चुनाव क्यों जीत रही है और कांग्रेस क्यों नहीं? इस पर राहुल ने कहा, हमें और अधिक आक्रामक रूप से उन 60-70% लोगों के पास जाने की जरूरत है, जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं और हमें इसे एक साथ करने की जरूरत है.

भाटिया ने राहुल गांधी को हताश और असफल नेता बताया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी… जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं, चाहे लंदन हो, अमेरिका हो, सिंगापुर हो, उनके भाव कहीं न कहीं आज की कांग्रेस पार्टी का हाल बताते हैं.


यह भी पढ़ें : कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बताया असफल


 

share & View comments