scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमडिफेंसभारतीय एयरफोर्स प्रमुख के घर के बाहर और कांग्रेस मुख्यालय के सामने लगा रफाल जेट का मॉडल

भारतीय एयरफोर्स प्रमुख के घर के बाहर और कांग्रेस मुख्यालय के सामने लगा रफाल जेट का मॉडल

भारतीय एयरफोर्स के सूत्र ने दिप्रिंट से कहा कि धनोआ के घर के बाहर रफाल का यह मॉडल एक महीने पहले ही रखा गया था. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि चुनाव परिणामों से इसका कोई लेना-देना है.

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का दिल्ली आवास नए आकर्षण का केंद्र बन गया है. राफेल फाइटर जेट का एक मॉडल उनके घर के बाहर लगाया गया है.

उनका आवास अकबर रोड पर स्थित है. जो कि कांग्रेस के मुख्यालय के सामने है. नरेंद्र मोदी सरकार रफाल डील को लेकर घिरी थी. इसे 2019 के लोकसभा के चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाया गया था. इस मॉडल के बाद सुखोई 30एमकेआई को लाया गया था.


यह भी पढ़ें: कश्मीर के बड़े आतंकी जाकिर मूसा का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता


भारतीय एयरफोर्स के सूत्र ने दिप्रिंट से कहा कि धनोआ के घर के बाहर रफाल का यह मॉडल एक महीने पहले ही रखा गया था. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि चुनाव परिणामों से इसका कोई लेना-देना है.

भारतीय वायुसेना प्रमुख के घर के बाहर रफाल मॉडल फ्यूजलेज मिसाइलों, दो विंग-टिप मीका मिसाइलों, एक सेंट्रीलाइन ड्रॉप टैंक और दो अंडर-विंग ड्रॉप टैंकों के अलावा, एक फ्रांसीसी गाइडेड म्यूनिशन के साथ लैस है.

‘एक गेम चेंजर’

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने रफाल के सौदे पर विरोध का बचाव किया था. इसे भारतीय वायुसेना के लिए एक ‘गेम-चेंजर’ कहा था. जो बैलेंस ऑफ पावर को भारत के पक्ष में झुकाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने हाल में ही कहा भारतीय एयरफोर्स में रफाल के दो स्क्वाड्रन शामिल होने वाले हैं. रफाल के पास ऐसी क्षमता होती है जो हवा में किसी से भी लड़ सकता है. यह आएगा और हम फिर से बैलेंस बना लेंगे.

भारतीय एयरफोर्स के सूत्र ने कहा कि इस मॉडल की सप्लाई डसाल्ट द्वारा की गई थी. इसका पहला मॉडल वायुसेना के मुख्यालय में रखा गया था.


यह भी पढ़ें: राफेल विवाद: अनिल अंबानी को मिले टैक्स छूट का इस सौदे से कोई संबंध नहीं- रक्षा मंत्रालय


एक सूत्र ने कहा ‘दूसरा मॉडल भारतीय एयरफोर्स प्रमुख के घर पर आएगा’. भारत-फ्रांस के बीच 36 रफाल विमानों के लिए करीब 59000 करोड़ की डील पर हस्ताक्षर किये गए थे. इन्हें सितंबर में भारतीय वायुसेना को सौंप दिया जाएगा.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments