होशियारपुर, तीन अप्रैल (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले के बजवाड़ा में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में सहायक उपनिरीक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना एक ट्रक, एक मोटरसाइकिल और एक कार के आपस में टकराने से हुई।
जहान खेलन स्थित पुलिस भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में काम करने के बाद वापस आ रहे सहायक उपनिरीक्षक गुरदयाल सिंह की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिंह जब नये उना मार्ग के करीब पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इसके बाद वह बजवाड़ा से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गये। सिंह को जालंधर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिये ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हादसे के कारण कार सवार हर्षित खेड़ा की भी अस्पताल में मौत हो गई। कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.