scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशपंजाब के CM मान चंडीगढ़ में दोबारा शादी करने के लिए तैयार, केजरीवाल होंगे 'विशेष अतिथि'

पंजाब के CM मान चंडीगढ़ में दोबारा शादी करने के लिए तैयार, केजरीवाल होंगे ‘विशेष अतिथि’

यह मान की दूसरी शादी है. उन्होंने पहले इंद्रप्रीत कौर से शादी की थी, दोनों ने आपसी रजामंदी से साल 2015 में तलाक ले लिया था.

Text Size:

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को चंडीगढ़ में अपने घर पर डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी करेंगे. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहेंगे.

कौर के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है इसबात के अलावा कि वह पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली हैं. संगरूर वही सीट है जहां से मान पहली बार 2014 में सांसद चुने गए थे. उन्होंने 2019 में भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी.

पूर्व कॉमेडियन और व्यंग्यकार से राजनेता बने मान की पहली शादी इंद्रजीत कौर से हुई थी, लेकिन दोनों ने 2015 में आपसी मर्जी से तलाक के लिए अर्जी दी थी. इंद्रजीत के साथ उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी, 21 साल की सीरत कौर मान और एक बेटा दिलशान मान 17 साल के हैं, जो अपनी मां के साथ अमेरिका में सेटल हैं. बच्चे मार्च में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका से आए थे.

मान की पूर्व पत्नी इंद्रजीत, जो लुधियाना के बरेवाल गांव की रहने वाली हैं, ने 2014 के आम चुनाव के दौरान मान के लिए प्रचार भी किया था. द स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, मान के राजनीति की दुनिया में प्रवेश के कारण उनकी पूर्व पत्नी के साथ संबंध बिगड़ गए थे और इसी चुनाव में जीत के एक साल बाद दोनों अलग हो गए थे.

अपने तलाक के बाद, मान ने कहा था कि उन्हें दो परिवारों के बीच उन्होंने पंजाब को चुना.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अपनी शादी से एक दिन पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने राज्य के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले को मंजूरी दे दी है.

कौन होंगे मेहमान

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है और उनके मान के परिवार के साथ शादी में शामिल होने की उम्मीद है. सीएम की मां उनके पैतृक गांव सतोज से पहले ही विवाह स्थल पहुंच चुकी हैं.

सूत्रों ने यह भी कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के शामिल होने की उम्मीद है.

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में मान को बधाई दी: ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को मेरी हार्दिक बधाई, चूंकि वह कल अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. आगे के सुखी और आनंदमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं.’


यह भी पढ़ें : ‘आप कांग्रेस में क्या कर रहे हैं, अरुण भैया?’ शिवराज इस नेता को BJP में क्यों लाना चाहते हैं


share & View comments