scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशकैब के विरोध में एएमयू में प्रदर्शन- अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी, 500 छात्रों पर केस दर्ज

कैब के विरोध में एएमयू में प्रदर्शन- अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी, 500 छात्रों पर केस दर्ज

बीते मंगलवार शाम को सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरे और सरकार विरोधी नारेबाजी कर मशाल जुलूस निकाला. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मुस्लिम विरोधी बताया.

Text Size:

लखनऊ : नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र आक्रोषित हैं. पिछले तीन दिनों से यहां लगातार प्रदर्शन चल रहा है. बीती मंगलवार शाम सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे छात्र-छात्राओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर मशाल जुलूस निकाला. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मुस्लिम विरोधी बताया. इसके बाद कैंपस में भारी फोर्स तैनात कर 500 छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा व शांति भंग के मामले में धारा 188, 147 के तहत छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें 19 नामजद सहित 500 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.एसएसपी आकाश कुलहरी ने कहा कि छात्रों को डेमोक्रेटिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने से नहीं रोका गया लेकिन प्रदर्शन से अलीगढ़ का लाॅ एंड आॅर्डर खराब हो रहा था इस कारण एक्शन लिया गया है.


यह भी पढ़ेंः गली-दर-गली देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश शुरू हो गई है


जमकर लगाए थे नारे

द प्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रों ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी से लेकर यूनिवर्सिटी सर्किल तक बिल के विरोध में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला था साथ ही बिल की प्रतियां फूंक डालीं और हिंदुत्व मुर्दाबाद के भी नारे लगाए. भड़के छात्रों ने एलान किया कि वह बुधवार को हालों में खाना नहीं खाएंगे और डायनिंग का बहिष्कार करेंगे.

छात्रों के तेवर देखते हुए एएमयू प्रशासन छात्रों से दूर ही रहा. छात्रों का काफिला वीसी लाज होते हुए स्टाफ क्लब पहुंचा. यहां से गेस्ट हाउस और बाब ए सैयद होते हुए यूनिवर्सिटी सर्किल पर पहुंचा. यहां पर छात्रों ने एक सभा की जिसमें कहा कि यह बिल मौलिक अधिकार और संविधान की भावना के खिलाफ है. पूरी तरह मुस्लिम विरोधी है.

news on citizenship amendment bill
विरोध कर रहे छात्रों के वीडियो का स्क्रीनशॉट.

परीक्षा भी स्थगित कराना चाहते थे

एएमयू के प्रवक्ता प्रो.साफे किदवई का कहना है कि छात्रों ने मांग रखी थी कि कुछ छात्र बुधवार को दिल्ली जाना चाहते है, इसलिए परीक्षाएं स्थगित की जाए. लेकि इसे अस्वीकार कर दिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्त्यिाज का कहना है कि कैंपस में बिल पर तीन दिन से बातचीत चल रही थी. बिल सेक्युलर सिद्धांत के खिलाफ है. इसलिए मशाल जुलूस निकाला गया है. एक-दो दिन में संसद का घेराव किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का राज्यसभा में शाह पर वार- टू नेशन थ्योरी कांग्रेस ने नहीं, सावरकर ने दी थी


पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अब उन मुसलमानों को जरूर सोचना चाहिए, जो इस बिल के खिलाफ बोलना तो छोड़िए, बल्कि जो लोग थोड़ी बहुत आवाज उठा रहे हैं, उनका मजाक बना रहे हैं. यह बिल आपकी शनाख्त तक को खत्म करने के लिए बनाया जा रहा है.

आप इसको मजाक उड़ाकर उन सबका हौसला तोड़ रहे हैं, जो दूसरे मजहब के होकर खुलेआम हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं.देश में शांति थी लेकिन भाजपा सरकार देश में गृह युद्ध कराना चाहती है.उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि गांधी, नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर, फुले मौलाना आजाद, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद की तरह असहयोग आंदोलन, साइमन कमीशन गो बैक, दांडी मार्च, खिलाफत आंदोलन जैसा एक आंदोलन करने का वक्त आ गया है

share & View comments