scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

Text Size:

श्रीनगर, 20 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक फरार आतंकवादी की संपत्ति कुर्क कर ली गयी है। यह आतंकवादी पाकिस्तान में है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी तत्वों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए पुलवामा जिले के नूरपुरा में आतंकी हैंडलर फिरोज गनी की अचल संपत्ति (एक कनाल और 15 मार्ला जमीन) कुर्क की गयी है।

उन्होंने कहा कि पुलवामा की अतिरिक्त सत्र अदालत (राष्ट्रीय जांच एजेंसी अदालत) का आदेश राजस्व अधिकारियों ने पुलिस और ग्राम प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लागू किया।

प्रवक्ता के अनुसार गनी अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम तथा भारतीय हथियार कानून की धाराओं के तहत दर्ज मामले में आरोपी है, उसे पुलवामा की विशेष एनआईए अदालत भगोड़ा अपराध घोषित कर चुकी है और वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान में रहने वाला यह आतंकवादी हथियार एवं गोलाबारूद भेजकर तथा सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क को सक्रिय कर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और उसे बहाल करने में लगा है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments