scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशमुंबई के भंडारा अस्पताल में लगी आग के मामले में तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जांच समिति

मुंबई के भंडारा अस्पताल में लगी आग के मामले में तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जांच समिति

भंडारा जिला अस्पताल के एक विशेष वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बच्चों को बचा लिया गया.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग निदेशक की अगुवाई में गठित छह सदस्यीय टीम भंडारा अस्पताल में आग लगने की घटना जांच करेगी और तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी.

भंडारा जिला अस्पताल के एक विशेष वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बच्चों को बचा लिया गया.

टोपे ने भंडारा में संवाददाताओं से कहा कि जांच समिति का नेतृत्व स्वास्थ्य निदेशक साधना तायडे द्वारा किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि समिति अग्नि सुरक्षा उपकरण और अग्नि आडिट संबंधी मुद्दों की जांच पड़ताल करेगी.


यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी के लगाए आपातकाल के ‘पीड़ितों’ की SC से गुहार- ‘हमें स्वतंत्रता सेनानी घोषित करें’


 

share & View comments