हैदराबाद, 14 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना हैदराबाद दौरा संपन्न होने के बाद सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए। हैदराबाद में राष्ट्रपति 11वीं सदी के संत रामानुजाचार्य के सहस्राब्दी जयंती समारोह में शामिल हुए थे।
राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और उनके हरियाणा के समकक्ष बंडारू दत्तात्रेय के अलावा राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां स्थित बेगमपेट हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति कोविंद को गर्मजोशी भरी विदायी दी।
राष्ट्रपति ने रविवार को कहा था कि रामानुजाचार्य जैसे संतों, कवियों और दार्शनिकों ने देश की सांस्कृतिक पहचान, सांस्कृतिक निरंतरता और सांस्कृतिक एकता का निर्माण और पोषण किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच फरवरी को शहर के बाहरी इलाके में रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ का अनावरण किया था।
भाषा
शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.