नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कलाकारों के एक समूह से मुलाकात की।
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सोहराय, पट्टचित्र और पटुआ क्षेत्र के ये 29 कलाकार 14 से 24 जुलाई तक राष्ट्रपति भवन में रहे।
राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान में कहा, ‘‘झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कलाकार राष्ट्रपति भवन के कला उत्सव 2025 – ‘आवासीय कलाकार कार्यक्रम’ के दूसरे संस्करण में भागीदार थे।’’
बयान के मुताबिक यह कार्यक्रम भारत की कलात्मक परंपराओं की भावना का उत्सव है। यह सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने में जीवंत कला परंपराओं की महत्वपूर्ण भूमिका की पुनः पुष्टि है।
कला उत्सव ने लोक, जनजातीय और पारंपरिक कलाकारों को भी एक मंच प्रदान किया, जिन्होंने पीढ़ियों से कला के विविध रूपों को जारी रखा है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने निवास कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी देखी।
उन्होंने भारत के महत्वपूर्ण पारंपरिक कला क्षेत्रों में इन कलाकारों के योगदान की सराहना की और साथ ही उनके भविष्य के कलात्मक प्रयासों में सफलता की कामना की।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.