scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशकोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए तैयारी पूरी, 12 देशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर: सिंधिया

कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए तैयारी पूरी, 12 देशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर: सिंधिया

केंद्र ने हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना और इजरायल से आने वाले यात्रियों की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं.

Text Size:

ग्वालियर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन से निपटने की पूरी तैयार कर ली है तथा संवेदनशील माने जा रहे 12 देशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.

सिंधिया ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘12 देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर, सावधानी और सतर्कता रखी जा रही है. हालांकि यह देश से उड़ानों की आवाजाही को प्रभावित करेगा लेकिन एहतियात भी जरूरी है.’ सिंधिया कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शिवपुरी जिले के रास्ते से ग्वालियर पहुंचे थे.

केंद्र ने हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना और इजरायल से आने वाले यात्रियों की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही राज्यों को नए स्वरूप के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने का भी निर्देश दिया गया है.

सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

शिवपुरी जिले के सतनावाड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया और उनके पुत्र महाआर्यमन का गर्मजोशी से स्वागत किया.


यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन हो: DDMA


 

share & View comments