scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअसम में हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे मादक पदार्थों के तस्कर के पैर में पुलिस ने गोली मारी

असम में हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे मादक पदार्थों के तस्कर के पैर में पुलिस ने गोली मारी

Text Size:

दिफू (असम), 25 मार्च (भाषा) असम के कार्बी आंगलांग जिले में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा मादक पदार्थों का एक तस्कर पुलिसकर्मी की गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिले के बोकाजान तहसील के अंतर्गत खाटखोटी इलाके में बृहस्पतिवार रात एक नियमित अभियान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था तथा उसके पास से आधा किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत तीन करोड़ रुपये है।

प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि उसकी योजना हेरोइन को सुखांजन इलाके में एक व्यक्ति को सौंपने की थी।

इसके बाद, पुलिस टीम उस तस्कर के साथ सुखांजन इलाके में ले गयी, लेकिन उसने भागने के प्रयास में एक पुलिस अधिकारी पर हमला बोल दिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने वाहन से कूदकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने हवा में गोलियां चलाकर उसे रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। अंतत: पुलिस को उसके पैर पर गोली चलानी पड़ी।

उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी और तस्कर को बोकाजान अस्पताल ले जाया गया है।

भाषा सुरेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments