scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशअमृतसर में पुलिस ने हेरोइन, हथगोले और गोला-बारूद बरामद किए, दो लोग गिरफ्तार

अमृतसर में पुलिस ने हेरोइन, हथगोले और गोला-बारूद बरामद किए, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा) पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने 42 किलोग्राम हेरोइन, गोला-बारूद और चार हथगोले बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस संबंध में अमृतसर के दो निवासियों को गिरफ्तार किया गया है।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मादक पदार्थ और हथियारों की बड़ी खेप जब्त की है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इस कार्रवाई में 42.983 किलो हेरोइन, चार हथगोले, एक पिस्तौल, .30 बोर के 46 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।’’

यादव ने बताया कि मामले की जांच के बाद अमृतसर निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश और किसी बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।

भाषा प्रचेता खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments