scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशपटना में पुलिस अधिकारी ने की आत्महत्या

पटना में पुलिस अधिकारी ने की आत्महत्या

Text Size:

पटना, दो नवंबर (भाषा) पटना में शनिवार तड़के एक पुलिस अधिकारी ने अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (मध्य) स्वीटी सहरावत ने बताया कि अजीत कुमार भोजपुर जिले के निवासी थे और बिहार की राजधानी में अतिरिक्त उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे।

सहरावत ने कहा, ‘‘अजीत शहर के गांधी मैदान इलाके में पुलिसकर्मियों के लिए बने बैरक में रहते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने सुबह करीब पांच बजे खुद को गोली मार ली, उनके सिर में गोली का निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल से पिस्तौल जब्त कर ली गई है। घटनास्थल से एक खाली कारतूस भी मिला है। मामले में आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।’’

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अजीत के पिता विनोद सिंह ने आरोप लगाया कि उनका बेटा छठ पर्व के लिए छुट्टियां नहीं मिलने के कारण तनाव में था।

सिंह ने बताया कि उनका बेटा 2007 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था और इस साल की शुरुआत में उसे पदोन्नत किया गया था।

अजीत के पिता द्वारा लगाए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सहरावत ने कहा, ‘‘हम परिवार के सभी सदस्यों से बात करेंगे और मामले की जांच करेंगे।’’

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments