scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमहेल्थ70 साल की उम्र से ऊपर के सिर्फ 18 फीसदी लोगों के पास है हेल्थ इंश्योरेंस, आयुष्मान भारत इसमें लाएगा बदलाव

70 साल की उम्र से ऊपर के सिर्फ 18 फीसदी लोगों के पास है हेल्थ इंश्योरेंस, आयुष्मान भारत इसमें लाएगा बदलाव

70 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय, जिन्हें दूसरों की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने की अधिक संभावना है, अपनी आय की परवाह किए बिना अपने आधार विवरण के साथ आयुष्मान भारत पोर्टल या इसके मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के विस्तार की औपचारिक शुरुआत की, जिससे 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है.

अब, किसी भी आय वाले उक्त आयु वर्ग के लोग, जिनके अन्य कम आयु वर्ग की तुलना में बीमार होने की संभावना ज्यादा रहती है, अपने आधार विवरण के साथ आयुष्मान भारत पोर्टल या इसके मोबाइल ऐप पर योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि इस योजना में नामांकन के लिए सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए ईकेवाईसी के दौरान आधार विवरण प्रदान करना अनिवार्य है.

पंजीकृत होने के बाद, उन्हें आयुष्मान वय वंदन नामक एक नया कार्ड जारी किया जाएगा.

2018 में पहली बार लॉन्च किए गए AB-PMJAY के तहत, लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सेवा के लिए 5 लाख रुपये तक के कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने के हकदार हैं.

अब तक इस कार्यक्रम के तहत गरीब सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाले लगभग 12.3 करोड़ परिवारों को कवर किया गया है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल लगभग छह करोड़ लोग हैं जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं. लेकिन चूंकि उनमें से कई पहले से ही कम आय वाले समूहों का हिस्सा होने या केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थी होने के कारण कवर किए गए हैं, इसलिए अब 1.96 करोड़ परिवारों के अतिरिक्त 2.72 करोड़ लोगों को लाभार्थी पूल में जोड़ा जाएगा.

दिप्रिंट से बात करने वाले सरकारी अधिकारियों ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और फील्ड-लेवल कार्यकर्ताओं और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से एक मेगा जागरूकता अभियान शुरू करने की योजना है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, “इसके अलावा, इस योजना में शामिल होने के लिए कोई प्रतीक्षा अवधि या कूलिंग ऑफ पीरियड नहीं है. एक बार ईकेवाईसी हो जाने के बाद, कार्ड तुरंत चालू हो जाएगा.”

नई दिल्ली स्थित निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के एक प्रमुख संघ नेटहेल्थ ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल बुजुर्गों की देखभाल में एक महत्वपूर्ण कदम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह उच्च रोग भार वाले क्षेत्र को सहायता प्रदान करता है, बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंच की आवश्यकता पर जोर देता है और देश की स्थिति को “समावेशी स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी” के रूप में मजबूत करता है.

नैटहेल्थ के अध्यक्ष और मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने दिप्रिंट को बताया कि वे इस बात से खुश हैं कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की है, जिससे “देखभाल की एक व्यापक निरंतरता सुनिश्चित हो सके”.

फरवरी में शीर्ष सार्वजनिक नीति थिंक टैंक नीति आयोग द्वारा वरिष्ठ देखभाल पर जारी एक स्थिति पत्र- भारत में वरिष्ठ देखभाल सुधार: वरिष्ठ देखभाल प्रतिमान की पुनर्कल्पना- में कहा गया है कि 75 प्रतिशत बुजुर्गों को एक या एक से अधिक पुरानी बीमारियां हैं. सामाजिक सुरक्षा के मामले में, केवल 18 प्रतिशत ने किसी भी स्वास्थ्य बीमा द्वारा कवर होने की सूचना दी, पत्र में कहा गया है.

AB-PMJAY और अन्य सरकारी योजनाओं के बीच चयन

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, AB PM-JAY के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त टॉप-अप राशि मिलेगी.

ऊपर के आयु वर्ग के लोग जो पहले से ही CGHS, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) पहल जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PM-JAY का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा, निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) के तहत आने वाले लोग AB-PMJAY के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे.

अब तक, यह योजना 27 विशेषज्ञताओं में 1,947 स्वास्थ्य लाभ पैकेज प्रदान करती है, जिनमें से 25 जेरिएट्रिक केयर पैकेज हैं. अधिकारियों का कहना है कि नए लाभार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए अधिक पैकेजों का सुझाव देने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है.

वर्तमान में, AB-PMJAY के लिए वार्षिक प्रीमियम प्रति लाभार्थी 1,102 रुपये है, लेकिन अब यह राशि बढ़ सकती है. यह एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों पर आधारित होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में AB-PMJAY के संचालन में सुधार सुझाने के लिए बनाया गया था.

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अब तक छह करोड़ से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवा पर उनका खर्च करीब 1 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ICMR-MDRF स्टडी में दावा- भारत के डायबिटिक कैपिटल बनने की वजह है फ्राईड, बेक्ड और अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स


 

share & View comments