scorecardresearch
Sunday, 12 October, 2025
होमदेशकेरल के मलप्पुरम में पुलिस ने बाल विवाह की कोशिश की नाकाम

केरल के मलप्पुरम में पुलिस ने बाल विवाह की कोशिश की नाकाम

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 12 अक्टूबर (भाषा) केरल के मलप्पुरम जिले में पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप कर 14 वर्षीय लड़की की शादी कराने की कथित कोशिश नाकाम कर दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को कदमपुझा थाना क्षेत्र के मरक्कारा में हुई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस लड़की के घर पहुंची, जहां परिवार के सदस्य नाबालिग लड़की की 22 वर्षीय व्यक्ति के साथ कथित तौर पर सगाई करा रहे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की को ‘‘बचाया’’ गया और तुरंत एक सरकारी आश्रय गृह ले जाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें परिवार द्वारा नाबालिग लड़की की शादी कराए जाने की कोशिश किए जाने की सूचना मिली थी। लड़की एवं जिससे उसकी शादी होने वाली थी, वह युवक रिश्तेदार हैं और एक ही परिवार के हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि समारोह के दौरान घर पर मौजूद सभी लोग परिवार के सदस्य थे।

उन्होंने बताया कि जिस युवक से नाबालिग की शादी तय की गई थी, उसके और समारोह में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

सुरभि सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments