scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशबलात्कार के आरोपी ज्योति गिरि महाराज की वापसी की घोषणा के बाद गुरुग्राम के गांव में पुलिस तैनात

बलात्कार के आरोपी ज्योति गिरि महाराज की वापसी की घोषणा के बाद गुरुग्राम के गांव में पुलिस तैनात

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 22 सितंबर (भाषा) गुरुग्राम स्थित भोरा कलां गांव में ज्योति गिरि महाराज द्वारा सार्वजनिक भोज आयोजित करने की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया, जिसके मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यौन शोषण के आरोपों के बाद ज्योति गिरि महाराज लगभग छह साल पहले गांव छोड़कर चले गए थे।

उनके लौटने की घोषणा के बाद, गांव में एक महापंचायत हुई, जिसमें उपस्थित लोगों ने घोषणा की कि वे गिरि को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे।

गांव के सरपंच मनवीर सिंह चौहान ने कहा, ‘‘राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित एक महापंचायत में, सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ज्योति गिरि को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।’’

ज्योति गिरि महाराज वर्ष 2000 में गांव के हनुमान मंदिर आए और एक अस्पताल और एक गौशाला की स्थापना की।

वर्षों तक, सैकड़ों साधु और राजनेता उनके भोज में शामिल होते रहे, लेकिन 2019 में, कथित तौर पर अश्लील हरकतें करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड होने के बाद उन्हें भागने पर मजबूर होना पड़ा।

गिरि के खिलाफ आरोपों की जांच जारी है।

ज्योति गिरि ने हाल में एक वीडियो जारी कर कहा कि वह 22 सितंबर यानी शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अपने आश्रम में एक भोज का आयोजन करेंगे।

चौहान ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर ज्योति गिरि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पटौदी के सहायक पुलिस आयुक्त सुखबीर सिंह ने बताया कि ज्योति गिरि ने गांव में भोज आयोजित करने के लिए एसडीएम से अनुमति मांगी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘एसडीएम ने ज्योति गिरि को अनुमति नहीं दी है। पुलिस गांव में गतिविधियों पर नजर रख रही है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया है।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments