scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने की दो दिन में चौथी हाई लेवल मीटिंग, यूक्रेन के राजदूत ने भारतीय छात्र की मौत पर जताया दुख

पीएम मोदी ने की दो दिन में चौथी हाई लेवल मीटिंग, यूक्रेन के राजदूत ने भारतीय छात्र की मौत पर जताया दुख

यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार सुबह कर्नाटक के रहने वाले 21 साल के नवीन की मिसाइल हमले में जान चली गई थी. वो नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के छात्र थे.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन एसजी के पिता से बात की. इसके बाद पीएम मोदी ने शाम में एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. यह उनकी दो दिनों में चौथी हाई लेवल  मीटिंग थी. यूक्रेन में जारी युद्ध और वहां से भारतीयों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच यह मीटिंग की गई है.

उधर, भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने नवीन की मौत पर अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ‘यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन की मौत पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पहले सैन्य स्थलों पर गोलाबारी और बमबारी होती थी लेकिन अब नागरिक क्षेत्रों में भी यह घटनाएं हो रही हैं.’


यह भी पढ़ें: ‘मां…मुझे डर लग रहा है’, यूक्रेन से युद्ध में मारे गए रूसी सैनिक ने मौत से पहले मोबाइल से भेजा मां को संदेश


बता दें कि यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार सुबह कर्नाटक के रहने वाले 21 साल के नवीन की मिसाइल हमले में जान चली गई थी. वो नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के छात्र थे.

खबरों के मुताबिक नवीन खारकीव में गवर्नर हाउस के पास एक सुपरमार्केट में खाना खरीदने के लिए कतार में खड़े थे जब वो रूस की तरफ से किए गए मिसाइल हमले में मारे गए.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी नवीन के पिता शेखर गौड़ा से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कहा कि वो नवीन का शव वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ‘नवीन के साथ दो लोग थे. इनमें से एक घायल हो गया है. वो भी हावेरी जिले के चालगेरी और रानेबेन्नूर तालुक रखते हैं. मैं नवीन के परिवार को जानता हूं. वे मेरे बहुत करीब हैं. पीएम ने परिवार से बात की थी. हम शव को भारत वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे. मैंने पीएमओ और विदेश मंत्रालय से शव लाने के लिए हमारी मदद करने का अनुरोध किया है.’

मंगलार सुबह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची नवीन के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा था कि , गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.


यह भी पढ़ें‘ऑपरेशन गंगा’ से जुड़ी भारतीय वायुसेना. C-17 विमान के जरिए यूक्रेन से निकलेंगे भारतीय


share & View comments