scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी दिवस पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी दिवस पर लोगों को बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनसे हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने व उन्हें गर्व के साथ आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर, 1949 को हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं। हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर है। इस अवसर पर आइए, हम सब मिलकर हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक गर्व के साथ पहुंचाने का संकल्प लें।’’

उन्होंने कहा, “विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता सम्मान हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।”

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments