scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया

Text Size:

( संबंधित सभी खबरें जोड़ते हुए )

पुणे (महाराष्ट्र), छह मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े देशों को भी अपने लोगों को युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित निकालने में दिक्कत हो रही है लेकिन ‘‘यह भारत के बढ़ते प्रभाव का असर है कि हम हजारों छात्रों को घर लाने में सफल रहे हैं।’’

महाराष्ट्र के सिम्बायसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन समारोह में मोदी ने कहा, ‘‘हम ऑपरेशन गंगा के तहत युद्ध ग्रस्त क्षेत्र में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं।’’ उन्होंने विश्वविद्यालय के आरोग्य धाम का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने आज दिन में पुणे शहर में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया और टिकट खिड़की से टिकट लेने के बाद 10 मिनट के लिए ट्रेन की यात्रा की।

पुणे में 32.2 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल लाइन के 12 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन गारवाडे मेट्रो स्टेशन पर किया गया, जहां से प्रधानमंत्री ट्रेन में सवार हुए। वह करीब पांच किलोमीटर पर स्थित आनंदनगर स्टेशन पर उतरे।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने दिव्यांग, जिनमें से कुछ दृष्टिबाधित थे, छात्रों से बातचीत की।

मेट्रो सेवा का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे स्थानीय निकाय कार्यालय के परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।

विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एमआईटी कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार मेट्रो परियोजना सहित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘शहरों में आबादी बढ़ने के साथ तमाम अवसर भी पैदा होते हैं, लेकिन उसके साथ ही चुनौतियां भी पैदा होती हैं। शहरों में फ्लाईओवर कुछ हद तक ही परेशानियों को कम कर सकते हैं। बढ़ती आबादी के साथ, हम कितने फ्लाईओवर बना सकते हैं और सड़कों को चौड़ा कैसे करें?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियों में, हमारे पास एक ही विकल्प है, और वह है सार्वजनिक परिवहन। यही कारण है कि हमारी सरकार सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो रेल संपर्क को बढ़ाने पर जोर दे रही है।’’

मोदी ने अपने भाषण में महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूरा होने में हुई देरी के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘‘पहले (पूर्ववर्ती सरकारों में), आधारशिला रखने के लिए समारोह होता था, लेकिन किसी को पता नहीं होता था कि परियोजना का उद्घाटन कब होगा।’’

देश में बुनियादी ढांचा नीत विकास की नयी नीति के संबंध में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है गति और पैमाना (परियोजना पूरी होने की गति और उसका विस्तार/आकार)।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दशकों तक हमारे यहां ऐसा तंत्र था कि महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूरा होने में लंबा समय लगा करता था। ऐसे लापरवाही भरे रवैये से देश का विकास भी प्रभावित हो रहा था।’’

मोदी ने आज पुणे में कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण को समर्पित ‘आर्ट गैलरी’ सह संग्रहालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

पुणे में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पीढ़ी भाग्यवान है कि उसे ‘बचाव और परतंत्रता के मनोविज्ञान’ की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में, हमें अपने शहरों को और आधुनिक बनाना है, और नयी सुविधाएं जोड़नी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में भविष्य के शहरों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र एक साथ कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है। हमारी सरकार का लक्ष्य हरित परिवहन को मजबूत बनाना, इलेक्ट्रिक बसों, कारों और ई-बाइक को प्रोत्साहित करना है। लोगों को कार का उपयोग सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री ने रेरा कानून की तारीफ करते हुए कहा कि फ्लैट खरीदने वालों की सुरक्षा के लिहाज से केन्द्र ने यह कानून (रेरा – रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलॉपमेंट) बनाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र कच्चे तेल पर निर्भरता कम करने और प्रदूषण कम करने के लक्ष्य से बायोईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है।

प्रधानमंत्री के पुणे पहुंचने से पहले कांग्रेस और राकांपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि मोदी ने महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों कोविड फैलने की बात करके राज्य का अपमान किया है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments