scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशPM-CARES फंड की जानकारी सार्वजनिक करने की अपील वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

PM-CARES फंड की जानकारी सार्वजनिक करने की अपील वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की पीठ ने याचिकाकर्ता से इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाने और मामले में समीक्षा याचिका दायर करने को कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ (पीएम-केयर्स कोष) के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से इसका ऑडिट कराने की मांग कर रही एक याचिका पर सुनवाई से शुक्रवार को इनकार कर दिया.

न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की पीठ ने याचिकाकर्ता से इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाने और मामले में समीक्षा याचिका दायर करने को कहा. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत ने कहा कि उच्च न्यायालय ने रिट याचिका में उठाए गए सभी मुद्दों पर विचार नहीं किया.

पीठ ने कहा, ‘आपकी यह बात सही हो सकती है कि सभी मुद्दों पर विचार नहीं किया गया. हमें नहीं पता कि क्या आपने तर्क दिया था. आप जाएं और समीक्षा याचिका दायर करें.’

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: गुजरात में ‘6,000 करोड़ का कोयला घोटाला’: UPA काल की MSME सब्सिडी जो जरूरतमंदों तक ‘कभी पहुंची नहीं’


 

share & View comments