scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशद्रमुक सरकार को हटाने के लिए तमिलनाडु के लोग इंतजार कर रहे हैं: अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी

द्रमुक सरकार को हटाने के लिए तमिलनाडु के लोग इंतजार कर रहे हैं: अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी

Text Size:

चेन्नई, 16 जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में ‘जनविरोधी’ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार को सत्ता से बाहर करने का इंतजार कर रहे है।

पार्टी के संस्थापक एम. जी. रामचंद्रन (एमजीआर) की 17 जनवरी को 109वीं जयंती से पहले पलानीस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे एक पत्र में कहा कि एमजीआर और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता दोनों अब भले ही जीवित नहीं हैं, लेकिन पार्टी को यह साबित करना होगा कि वह आज भी अजेय बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘एमजीआर द्वारा स्थापित अन्नाद्रमुक एकमात्र ऐसी पार्टी है जो तमिलनाडु की जनता के लिए काम करती है।’’

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि मतदाता बदलाव के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु के मतदाता मौजूदा जनविरोधी, वंशवादी सरकार को हटाकर एमजीआर और अम्मा (जयललिता को स्नेहवश इसी नाम से पुकारा जाता है) के महान आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए तत्पर हैं। आज के दिन, आइए हम तमिलनाडु में अपने नेताओं के स्वर्णिम शासन को बहाल करने के महान कार्य में संलग्न होने का संकल्प लें।’’

उन्होंने कहा कि राजनीतिक विपक्षी, पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे प्रयासों को विफल करना और लोगों को सुशासन प्रदान करना कार्यकर्ताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और उत्साह अपरिहार्य है। मैं हमेशा आपके प्रयासों के साथ खड़ा रहूंगा।’’

एमजीआर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘भले ही वह अब जीवित नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments