scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशमुंबई में लगातार दूसरे दिन धूप खिलने से लोगों को राहत मिली

मुंबई में लगातार दूसरे दिन धूप खिलने से लोगों को राहत मिली

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) मुंबई में एक सप्ताह तक रोज बादल छाये रहने और बारिश की मार झेलने के बाद लोगों को महानगर के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन धूप खिलने से राहत मिली।

मुंबई के अधिकांश हिस्सों में बृहस्पतिवार को दोपहर तक तेज धूप खिली रही लेकिन शाम तक आसमान में फिर बादल छा गए। कुछ जगहों पर तेज बौछारों के अलावा बारिश न के बराबर हुई है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मध्य और पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवाएं और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांस्पोर्ट (बेस्ट) बसों सहित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हो रही हैं। हालांकि, यात्रियों ने कुछ ट्रेनों के देरी से चलने की सूचना दी है।

मुंबई की सड़कों और राजमार्गों पर वाहनों का आवागमन भी सामान्य रहा।

बारिश की तीव्रता बुधवार के बाद से घटने लगी और जनजीवन वापस पटरी पर लौट आया। आर्थिक राजधानी में कई दिनों तक हुई भारी बारिश से सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गई थीं तथा उड़ानों एवं ट्रेन सेवाओं पर असर देखने को मिला था।

मंगलवार शाम मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में अधिक भीड़ वाली दो मोनोरेल ट्रेन स्टेशनों के बीच फंस गईं, जिसके बाद 782 यात्रियों को बचाया गया था।

मुंबई और उसके महानगरीय क्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। जलभराव के कारण सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और फसलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा।

भाषा

सुमित गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments