scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशदिवंगत अभिनेत्री नूतन के बंगले का हिस्सा गिरा

दिवंगत अभिनेत्री नूतन के बंगले का हिस्सा गिरा

Text Size:

ठाणे, 27 जून (भाषा) बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री नूतन के महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित बंगले की बालकनी और एक हिस्सा मंगलवार को ढह गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

अधिकारी ने कहा कि मुंब्रा में एक पहाड़ी पर स्थित बंगला खाली था।

साल 1936 में जन्मी नूतन ने ‘हमारी बेटी’ से फिल्मों में अभिनय के सफर की शुरुआत की और उन्होंने 40 से अधिक साल के करियर में 70 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। 1991 में स्तन कैंसर से उनका निधन गया था। उनके बेटे मोहनीश बहल फिल्म और टीवी अभिनेता हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments