श्रीनगर, 25 अगस्त (भाषा) गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति सितंबर के पहले सप्ताह में कश्मीर का दौरा करेगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों के घाटी दौरे की तैयारियों की समीक्षा कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने यहां एक बैठक में की।
प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में श्रीनगर, बारामूला, बांदीपोरा और गांदरबल के संभागीय आयुक्तों के अलावा श्रीनगर हवाई अड्डा प्राधिकरण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन विभागों के निदेशक भी शामिल हुए।
कश्मीर संभागीय आयुक्त ने घाटी के विभिन्न स्थानों पर गणमान्य व्यक्तियों के सुरक्षित और सुगम दौरे के लिए सभी स्थलों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए सावधानीपूर्वक योजना और रणनीति की आवश्यकता पर जोर दिया।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.