मुंबई, 14 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में भारी वाहनों की सरल एवं परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही टोइंग और पार्किंग संबंधी एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की जाएगी। राज्य सरकार में मंत्री सतेज पाटिल ने सोमवार को विधान परिषद में यह बात कही।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने कहा कि एसओपी समग्र और काफी व्यापक होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ निहित स्वार्थ राज्य सरकार और उसकी नीतियों के बारे में गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले, दारेकर ने आरोप लगाया था कि भारी वाणिज्यिक वाहन ऑपरेटरों को सुरक्षा राशि के रूप में 2,700 से 3,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.