scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशठाणे के एक गोदाम में भीषण आग लगने से कागज उत्पाद और फर्नीचर जलकर खाक; कोई हताहत नहीं

ठाणे के एक गोदाम में भीषण आग लगने से कागज उत्पाद और फर्नीचर जलकर खाक; कोई हताहत नहीं

Text Size:

ठाणे, 28 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के खिडकाली क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे कागज उत्पाद और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सागर एंटरप्राइजेज गोदाम में बुधवार रात करीब 11.30 बजे आग लगी। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, ” इस घटना की सूचना मिलने के बाद दाइघर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी दो दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रात एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।”

उन्होंने कहा कि यह गोदाम 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। गोदाम में रखी पेपर ग्लास बनाने वाली मशीनें, पेपर ग्लास, पेपर बॉक्स, कार्डबोर्ड और फर्नीचर आदि आग में पूरी तरह से नष्ट हो गए।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा

प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments