अमृतसर(पंजाब), 18 मार्च (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब के पास 23 से 27 मार्च को आयोजित होने जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘जश्न-ए-बहार’ को रद्द कर दिया है।
इस कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी थी। इसके बाद एसजीपीसी के सचिव ने शुक्रवार को श्री करतापुर साहिब गलियारे की परियोजना प्रबंधन इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ, पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमीर सिंह और भारत में पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को पत्र लिखकर कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी।
सिखों के शीर्ष धार्मिक संगठन एसजीपीसी ने अमृतसर में जारी एक बयान में कहा कि एसजीपीसी की आपत्ति का संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान सरकार ने जश्न-ए-बहार कार्यक्रम को तत्काल रद्द करने का फैसला किया है।
बयान के मुताबिक, कार्यक्रम के रद्द होने के संबंध में जानकारी मोहम्मद लतीफ की ओर से भेजे गए ई-मेल से प्राप्त हुई है।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.