scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशललन सिंह के विवादत बयान पर विपक्ष भड़का, जदयू नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ललन सिंह के विवादत बयान पर विपक्ष भड़का, जदयू नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

पटना, चार नवंबर (भाषा) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता और केंदीय मंत्री राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह के एक कथित वीडियो के वायरल होने के बाद मंगलवार को नया विवाद खड़ा हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि इस कथित वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस वीडियो में वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थकों से कह रहे हैं कि वे मतदान दिवस पर विपक्षियों को घर से बाहर न निकलने दें। वीडियो मोकामा का बताया जा रहा है, जो ललन सिंह के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है।

वीडियो की प्रामाणिकता की ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

वीडियो में मगही में ललन कथित रूप से कहते सुने जा सकते हैं, ‘‘यहां कुछ लोग हैं–उन्हें मतदान वाले दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना है। इन्हें अपने घरों के अंदर बंद कर दीजिए। अगर ये आपको मनाने लगे, तो इन्हें मतदान केंद्र तक साथ ले जाइए और वोट डाले जाने के बाद घर वापस भेज दीजिए।’’

यह वीडियो उस समय वायरल हुआ है जब हत्या के एक मामले में मोकामा से पार्टी के प्रत्याशी अनंत सिंह और उनके साथियों– माणिकांत ठाकुर एवं रंजीत राम की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलार चंद यादव की कथित रूप से चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा इलाके में मौत हुई थी। यादव जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे।

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद ललन सिंह ने सोमवार को मोकामा में अनंत सिंह के समर्थन में जनसभाओं में कहा था कि यह घटना एक ‘साजिश’ है और अनंत सिंह ने पुलिस के साथ सहयोग किया तथा कानून-व्यवस्था का पालन किया। ललन सिंह और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को मोकामा का दौरा कर अनंत सिंह के पक्ष में प्रचार और रोड शो किया।

मोकामा में लोगों को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा, ‘‘अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद हर व्यक्ति को अनंत सिंह की तरह संघर्ष करना चाहिए। जब अनंत बाबू बाहर थे, मेरी ज़िम्मेदारी कम थी, पर अब जब वह जेल में हैं तो मेरी ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है। आज से मैंने मोकामा की कमान अपने हाथ में ले ली है।’’

उन्होंने कहा , ‘‘अनंत सिंह की गिरफ्तारी के पीछे साजिश है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी क्योंकि पुलिस जांच कर रही है और लोग साजिशकर्ताओं के बारे में जान जायेंगे।’

विपक्ष ने ललन के वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद )ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ललन सिंह, निर्वाचन आयोग के सीने पर बुलडोजर चलाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को मतदान के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना है। उन्हें घर में बंद कर दीजिए, अधिक हंगामा किया तो वोट डालवा कर घर भेज दीजिए। निर्वाचन आयोग कहां है?’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह बिहार में ‘गुंडागर्दी और जंगलराज’ का नया उदाहरण है। हार नजदीक आते ही जदयू-भाजपा के नेता खुलेआम कह रहे हैं कि वे मतदान के दिन लोगों को घर से नहीं निकलने देंगे, घर में बंद करेंगे और अगर विरोध करेंगे तो उन्हें ले जाकर वोट डालवाया जाएगा।’’

भाषा कैलाश

मनीषा राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments