scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशएक जून से 200 यात्री ट्रेनें चलेंगी ऑनलाइन बुकिंग हुईं शुरू, हवाई यात्रियों के लिए भी नई 'एसओपी'

एक जून से 200 यात्री ट्रेनें चलेंगी ऑनलाइन बुकिंग हुईं शुरू, हवाई यात्रियों के लिए भी नई ‘एसओपी’

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही देशभर में ट्रेनें और फ्लाइट भी बंद कर दी गई थीं. फ्लाइट का परिचालन भी 25 मई से शुरू हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे एक जून से 200 ट्रेनों के शुरू करने की घोषणा के बाद गुरुवार को टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.ये सभी ट्रेने श्रमिक एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों के अलावा चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन बुकिंग की ही सुविधा दी गई है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से ही टिकट बुक होंगे. स्टेशन पर कोई भी काउंटर नहीं खुलेगा. रेलवे ने साफ किया है कि इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट जारी नहीं किया जाएगा.

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही देशभर में ट्रेनें और फ्लाइट बंद कर दी गई थीं. फ्लाइट का परिचालन 25 मई से शुरू हो रहा है. इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी.

रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों में एसी, नॉन एसी और जनरल सभी तरह के कोच होंगे. इसमें दुरंतो,संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम शामिल है.सामान्य श्रेणी के ​डब्बें भी पूरी तरह से बैठने के लिए आरक्षित होंगे.इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा.ट्रेनों का किराया साामन्य होगा. आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: कल से अगर रेल की यात्रा करनी है तो जान लीजिए ये हैं भारतीय रेलवे के नए नियम


रेलवे ने यह भी कहा है, इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करायी जाएगी. इनका संचालन एक जून से शुरू होगा. इनके लिए आरक्षण 21 मई को सुबह दस बजे से शुरू हो गया है. पहले से आरक्षण कराने की अवधि अधिकतम 30 दिन की होगी. वर्तमान नियमों के तहत आरएसी और वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी.वेटिंग लिस्ट वाले टिकट यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी.इन ट्रेनों के लिए कोई अनारक्षित टिकट नहीं जारी किए जाएंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा.फिलहाल इन ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल और तत्काल टिकट बुकिंग नहीं होगी.

ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को कंबल की सुविधा नहीं दी जाएगी. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी थी कि वे खुद अपनी व्यवस्थाएं करके आएं. ट्रेन में पैंटी कार मौजूद हुई तो पैक किए गए फूड आइटम और पानी की सुविधा होगी. इसके लिए या​त्रियों को पेमेंट करना होगा.

गौरतलब है कि रेलवे ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की थी.इनमें केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में एंट्री की अनुमति होगी. वहीं सभी को चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.यात्रा करने वाले यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा ताकि उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो सके. ट्रेन के भीतर और स्टेशन पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.


यह भी पढ़ें: 25 मई को शुरू हो जाएंगी घरेलू उड़ानें, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सभी एयरलाइंस को तैयार रहने के दिए आदेश


हवाई अड्डों के लिए भी नई गाइड लाइन

फ्लाइट में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अनिवार्य नहीं आरोग्य सेतु एप

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 25 मई से शुरु हो रही घरेलू विमान सेवा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है.इसमें सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रर करना अनिवार्य होगा. 14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए एप अनिवार्य नहीं है. यात्रियों के लिए हवाईअड्डा टर्मिलन इमारत में प्रवेश करने से पहले थर्मल जांच क्षेत्र से गुजरना अनिवार्य होगा.हवाई अड्डे के संचालकों को टर्मिनल भवन में प्रवेश करने से पहले यात्रियों के सामान को सैनेटाइज करने के लिए उचित व्यवस्था करनी होगी.

स्क्रीनिंग कग बाद ही यात्री को अनुमति मिलेगी. इसके अलावा यात्रियों को कम से कम ट्रॉली के उपयोग करने के लिए कहा गया ह. वहीं यात्रियों को बिना लाइन के बोर्डिंग पास दिया जाएगा.सभी यात्रियों को मुंह पर मास्क और हाथ में गलव्स पहनना जरुरी होगा. जिन यात्रियों की फ्लाइट के उड़ने में 4 घंटे का समय बाकी है उन्हें ही एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री करने दी जाएगी.इससे ज्यादा समय वालों को बिल्डिंग में एंट्री नहीं मिलेगी.

share & View comments