scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशकल से अगर रेल की यात्रा करनी है तो जान लीजिए ये हैं भारतीय रेलवे के नए नियम

कल से अगर रेल की यात्रा करनी है तो जान लीजिए ये हैं भारतीय रेलवे के नए नियम

ट्रेन किस रुट पर चलेगी और कब चलेगी इसका निर्णय रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. इस संदर्भ में रेल मंत्रालय लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: .लॉकडाउन खत्म होने में अभी छह दिनों का समय है लेकिन इससे पहले ही भारतीय रेलवे ने देश के अन्य राज्यों में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचानें के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. 12 मई से 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी जिसका रिज़र्वेशन 11 मई यानी आज शाम चार बजे से शुरू हो रहा है. इन ट्रेनों में यात्रा करने जा रहे यात्रियों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

मास्क अनिवार्य

नई गाइडलाइन के अनुसार स्टेशन में वहीं यात्री प्रवेश कर सकेंगे जिनके पास कंफर्म ई-टिकट होगा. साथ ही हर यात्री को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा. सभी ट्रेनों के कोच में मिडिल बर्थ नहीं खोली जा सकेंगी और एक कोच में 54 यात्री ही यात्रा कर सकेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देशानुसार ट्रेन ‘किस रुट’ पर चलेगी और ‘कब चलेगी’ इसका निर्णय रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. इस संदर्भ में रेल मंत्रालय लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेगा. ट्रेन जब अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेगी तो सभी यात्रियों को उस राज्य के नियमों का पालन करना होगा और अधिकारियों की सहायता करनी होगी.

बता दें कि अभी टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी एप से ही होगी, स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर अभी नहीं खोले गए हैं. यात्रियों की कैसे स्टेशन पर एंट्री होगी. इसके संबंधित गाइडलाइन रेल मंत्रालय जारी करेगा. वही यात्री ट्रेन में यात्रा करेंगे जिनकी टिकट कंफर्म होगी वेटिंग लिस्ट वालों को स्टेशन में प्रवेश करने भी नहीं दिया जाएगा.

रेलवे के नियम जानने हैं जरूरी

रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों में ट्रेनों के छूटने के कम से कम 24 घंटे पहले टिकट रद्द कराया जा सकता है. टिकट रद्द कराने पर यात्रियों का 50 फीसदी पैसा काट लिया जाएगा. इन सभी स्पेशल ट्रेनों के ना तो वेटिंग लिस्ट जारी किए जाएंगे और ना ही आरएसी के टिकट दिए जाएंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को एडवांस टिकट बुक करवाने की सुविधा दी गई है. यात्रा के लिए अधिकतम 7 दिन तक का एडवांस टिकट लिया जा सकेगा.


यह भी पढ़े: लॉकडाउन के बीच 12 मई से ट्रेनों का होगा संचालन, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार शाम से बुक होंगे टिकट


इसके अलावा​ हर रेलवे स्टेशन पर यात्री की स्क्रीनिंग होगी. जिन यात्रियों का तापमान नार्मल होगा उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. हर कोच और रेलवे स्टेशन के इंट्री एग्जिट पर हैंड सैनिटाइजर की सुविधा होनी चाहिए.

गाइडलाइन के अनुसार हर यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यह स्टेशन और रेल दोनों में जरुरी होगा. ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय सामाजिक दूरी का पालन करना जरुरी होगा. रेलवे मंत्रालय के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन रेलवे कर्मचारी को भी करना होगा.

राजधानी ट्रेनों में नहीं मिलेगा कंबल, चादर

गौरतलब है कि केंद्र सरकार देशव्यापी लॉकडाउन के समाप्त होने की तारीफ 17 मई है. लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने पिछले देश के नाम संबोधन में कोरोनावायरस के साथ जीने की आदत डालने की बात कही थी वहीं एक मई के बाद से विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए रेलवे ने श्रमिक और विशेष ट्रेनें भी चला रही है. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए रेलवे ने 12 मई से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

ये ट्रेने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इसके लिए सोमवार शाम को चार बजे से आनलाइन टिकट बुकिंग शुरु हो जाएगी. रेलवे ने मंगलवार से जिन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है वो सभी राजधानी ट्रेनें हैं. सभी ट्रेनों में मिडिल बर्थ की बुकिंग नहीं की जाएगी. जिन 15 राजधानी ट्रेनों को शुरु किया गया है. वे सभी एसी होगी. उनका किराया सुपर फास्ट ट्रेनों के समान होगा.कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कंबल,चादर और तौलिया नहीं दिया जाएगा. एसी ट्रेनों में तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा रखा जाएगा. डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति हो यह सुनिश्चित किया जाएगा.

share & View comments

2 टिप्पणी

  1. गलत इंफॉर्मेशन देते हो आप लोग, स्पेशल ट्रेनों में मिडिल बर्थ की बुकिंग हो रही है, कृपया जानकारी देने के पहले फैक्ट चेक करें.
    स्पेशल ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना कर रखा है

  2. गलत जानकारी देते हो आप लोग, according to your news मिडिल बर्थ की बुकिंग नहीं होगी, लेकिन मिडिल बर्थ की बुकिंग भी हो रही है
    स्पेशल ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिग का मजाक बना कर रखा है

Comments are closed.