scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशनासिक में टेम्पो की चपेट में आने से एक छात्र की मौत, 11 घायल

नासिक में टेम्पो की चपेट में आने से एक छात्र की मौत, 11 घायल

Text Size:

नासिक, आठ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार को टमाटर से लदे एक टेम्पो की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम लगभग साढ़े पांच बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर चांदवाड़ तालुका के सोग्रास फाटा में हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्घटना तब हुई जब पिंपलगांव की ओर जा रहे टमाटर से लदे एक टेम्पो के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन छात्रों से टकरा गया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। मृतक की पहचान अक्षय रमेश महाले के रूप में हुई है। घायल हुए 11 लोगों में एक छात्र की मां भी शामिल है।’’

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों ने उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई है।

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments