नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्विमिंग पूल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है। उसने बताया कि अंकित नाम का व्यक्ति अपने भाई और दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में उतरा था लेकिन वह उसमें डूब गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके भाई और दोस्त उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शव को बाबू जगजीवन राम स्मारक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय स्विमिंग पूल में मौजूद अंकित के दोस्तों और वहां के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह महज दुर्घटना थी या साजिश।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि बीके-दो स्थित इस स्विमिंग पूल का संचालन दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) करता है।
भाषा खारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.