scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशकोलकाता हवाई अड्डे पर हैंडबैग में गोलियां ले जाने के आरोप में एक गिरफ्तार

कोलकाता हवाई अड्डे पर हैंडबैग में गोलियां ले जाने के आरोप में एक गिरफ्तार

Text Size:

कोलकाता, चार फरवरी (भाषा) कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सामान में चार गोलियां पाए जाने के बाद शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यात्री को अपनी मां के साथ बेंगलुरू जाने वाली उड़ान में सवार होने से कुछ समय पहले ही पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा, “हमें उसके हैंडबैग में चार गोलियां मिलीं। हालांकि सामान में कोई हथियार या बंदूक नहीं है, लेकिन बिहार निवासी यह जवाब नहीं दे सका कि वह गोलियां क्यों ले जा रहा था।”

उन्होंने कहा कि आगे जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments