पुणे, 21 अगस्त (भाषा) कोरियाई भाषा सीखने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए दक्षिण कोरिया के ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन’ ने यहां के ‘इंडो-कोरियन सेंटर’ (आईकेसी) को कोरियाई भाषा दक्षता जांच (टोपिक) के आधिकारिक केंद्र के रूप में नामित किया है।
बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, इसके साथ ही पश्चिम भारत में ‘टोपिक’ आयोजित करने वाला पुणे एकमात्र शहर बन गया है जो छात्रों और कोरिया में पढ़ने या काम करने के इच्छुक लोगों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणन प्रदान करेगा।
आईकेसी मुंबई स्थित कोरिया गणराज्य महावाणिज्यिक दूतावास के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होता है।
‘टोपिक’ की शुरूआत 1997 में की गई थी। यह कोरियाई सरकार की आधिकारिक भाषा दक्षता परीक्षा है जो पढ़ने, लिखने और सुनने की दक्षता का आकलन करती है।
आगामी परीक्षा के लिए पंजीकरण 26 अगस्त 2025 को शुरू होगा।
भाषा सुमित सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.