भुवनेश्वर, 11 अगस्त (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार सुबह जिस परिसर में जनता की शिकायतें सुन रहे थे, वहां से एक सांप को बचाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के शिकायत कक्ष में आने से कुछ ही मिनट पहले दिव्यांग व्यक्तियों से संबंधित प्रतीक्षा कक्ष में सांप पाया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘सांप छत से गिरकर एक बैग के नीचे छिप गया।’’
हॉल में उसे देखते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद अधिकारियों ने सांप हेल्पलाइन से सहायता मांगी।
सांपों के बचाव और संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था ‘स्नेक हेल्पलाइन’ के महासचिव शुभेंदु मलिक ने कहा, ‘‘सुबह 9.25 बजे कॉल मिलने के बाद मैं मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ पहुंचा और एक छोटे सांप को बचाया।’’
उन्होंने बताया कि यह पीले रंग का एक फुट लंबा सांप है, जिसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
जब सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया, उस वक्त परिसर में महिलाएं, बच्चे, दिव्यांगजन और पत्रकार समेत करीब 2,000 लोग मौजूद थे।
माझी का जन शिकायत सुनवाई का सोमवार को 14वां सत्र था, जिसमें कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
भाषा सुमित सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.