scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशओडिशा राजभवन को ‘नेट जीरो’ परिसर में बदला जाएगा: राज्यपाल

ओडिशा राजभवन को ‘नेट जीरो’ परिसर में बदला जाएगा: राज्यपाल

Text Size:

भुवनेश्वर, चार मई (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा कि यहां के राजभवन को ‘नेट-जीरो’ परिसर में तब्दील किया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में 150 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है और 400 किलोवाट का एक और सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना है।

कंभमपति ने कहा कि राजभवन ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की खरीद भी शुरू कर दी है।

राज्यपाल ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य सभी स्तरों पर जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना है। बेड़े में चार ईवी शामिल किए गए हैं। राज भवन परिसर के भीतर पर्यावरण अनुकूल माहौल बनाने के लिए भारत में निर्मित ईवी खरीदे गए हैं। चाहे कार हो या दोपहिया वाहन। ’’

कंभमपति ने कहा कि ओडिशा राज भवन का बिजली बिल जल्द ही अपने मौजूदा मासिक तीन लाख रुपये से शून्य पर आ जाएगा।

राज्यपाल ने लोगों से स्वच्छ ऊर्जा समाधान और इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की अपील की।

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments