scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशओडिशा : घायल हाथी की इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाने के दौरान मौत

ओडिशा : घायल हाथी की इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाने के दौरान मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, पांच सितंबर (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए एक जंगली हाथी की इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना बृहस्पतिवार की सुबह राउरकेला वन प्रभाग के सोनाखान और सागरा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।

राउरकेला के अनुभागीय वन अधिकारी जशबंत सेठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘प्रारंभिक उपचार के दौरान पता चला कि हाथी के पिछले दाहिने पैर में चोट लगी थी। हमें उम्मीद थी कि उपचार के बाद उसकी जान बच जाएगी लेकिन बृहस्पतिवार को दोपहर में इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।’

सेठी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हाथी को आंतरिक चोट लगी थी और आमतौर पर जंगली जानवरों को ऐसी घटनाओं के बाद झटका लगता है जिससे उसकी मौत हुई होगी।’

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृत हाथी को दफना दिया गया।

सेठी ने कहा कि हाथी की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल सकेगा।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments