scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशओडिशा : होली उत्सव के दौरान 10 लोग डूबे, दो अन्य लापता

ओडिशा : होली उत्सव के दौरान 10 लोग डूबे, दो अन्य लापता

Text Size:

भुवनेश्वर, 19 मार्च (भाषा) ओडिशा के अलग-अलग जिलों में होली त्योहार के दौरान कम से कम 10 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक जाजपुर जिले में चार लोगों के शव को शुक्रवार को खारसरोता नदी से निकाला गया।

जाजपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एके जेना ने बताया कि दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश दमकल विभाग और ओडीआरएफ के कर्मियों द्वारा की जा रही है।

जेना ने बताया कि होली मनाने के बाद नदी में नहाने गए सभी लोग तेज धार की वजह से बह गए।

पुलिस ने बताया कि क्योंझर और संबलपुर जिलों में भी छह लोग नदी में नहाने के दौरान डूब गए।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments