scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशचमोली, तपोवन और जोशीमठ में 7 और 8 फरवरी को खराब मौसम की कोई आशंका नहीं: IMD

चमोली, तपोवन और जोशीमठ में 7 और 8 फरवरी को खराब मौसम की कोई आशंका नहीं: IMD

आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि इन दोनों दिनों में चमोली, तपोवन और जोशीमठ में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि उत्तराखंड के चमोली, तपोवन और जोशीमठ में सात और आठ फरवरी को प्रतिकूल मौसम की कोई आशंका नहीं है. ऐसे में यह हिमखंड टूटने से प्रभावित हुए क्षेत्रों के लिए यह काफी राहत की बात है.

आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि इन दोनों दिनों में चमोली, तपोवन और जोशीमठ में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है.

राज्य के लिए विशेष रूप से जारी किए गए मौसम परामर्श में कहा गया कि सात और आठ फरवरी को बारिश और बर्फबारी की कोई आशंका नहीं है.

परामर्श के मुताबिक, चमोली जिले के उत्तरी हिस्से में नौ और 10 फरवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान है.

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को हिमखंड टूटने से धौली गंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई है, जिससे पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील हिमालय के ऊपरी हिस्सों में बड़े पैमाने पर तबाही होने की खबर है.

अधिकारियों के अनुसार एक बिजली परियोजना में काम कर रहे 150 से अधिक श्रमिक लापता हैं.


यह भी पढ़ें: चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही में 150 मजदूर लापता 3 शव मिले, केंद्र का हर संभव मदद का आश्वासन


 

share & View comments