पटना, 22 सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने 6,495 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पटना के दीघा क्षेत्र से कोइलवर पुल तक जे पी गंगा पथ परियोजना के 35.65 किलोमीटर विस्तार के निर्माण की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी बयान के अनुसार, ‘‘जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार पटना-आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-922), लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा आरा-मोहानियां राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-319) को जोड़ने में सहायक होगा। इसके अलावा यह दानापुर-चितनवन-मानेर रोड पर लगने वाले यातायात जाम को भी कम करेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोइलवर तक जेपी गंगा पथ विस्तार कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।’’
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में 225.475 किलोमीटर लंबी पांच अन्य सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 2,900 करोड़ रुपये है।
पटना में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समग्र शहरी विकास योजना के तहत राज्य के 33 जिलों में 769.63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 1,300 योजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पटना नगर निगम क्षेत्र के भीतर विभिन्न सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य (124.44 करोड़ रुपये) तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए छह यांत्रिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन (69.97 करोड़ रुपये) के निर्माण का भी शिलान्यास किया।
भाषा कैलाश नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.