scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमदेशअमेरिका में मृत पाई गई निकिता के पिता ने सरकार से शव लाने में मदद की अपील की

अमेरिका में मृत पाई गई निकिता के पिता ने सरकार से शव लाने में मदद की अपील की

Text Size:

हैदराबाद, पांच जनवरी (भाषा) अमेरिका में मृत पाई गई भारतीय महिला निकिता गोडिशाला के पिता ने सोमवार को केंद्र और तेलंगाना सरकार से उनके पार्थिव देह को वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया।

अमेरिका के मैरीलैंड के एलिकॉट सिटी की रहने वाली निकिता गोडिशाला (27) दो जनवरी को लापता हो गई थीं। हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने रविवार को एक बयान में बताया कि निकिता का शव कोलंबिया स्थित उसके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा (26) के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। शव पर चाकू के घाव थे।

अमेरिकी पुलिस के पास हत्या के आरोप में शर्मा को गिरफ्तार करने का वारंट है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने निकिता की हत्या की और भारत फरार हो गया।

निकिता के पिता आनंद ने इस बात से इनकार किया कि अर्जुन शर्मा उसका पूर्व प्रेमी था।

आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इसे पूर्व प्रेमी के रूप में दिखाया जा रहा है। असल में ऐसा कुछ नहीं है।’’

आनंद ने कहा कि परिवार को मीडिया की खबरों से पता चला कि शर्मा ने कथित तौर पर भारी कर्ज लिया था और निकिता की हत्या करने के बाद भारत फरार हो गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि वे निकिता के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने में सहायता करें।’’

निकिता के सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, वह एक स्वास्थ्य सेवा पेशेवर थीं।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments